गत्ते के बॉक्स या डिब्बे बनाने का व्यापार कैसे शुरु करें (Corrugated Boxes Manufacturing Business)
हैलों दोस्तों आपका BusinessideasList.net के एक और बिजनेस ब्लाग में आपका स्वागत है। आज आपको इस लेख में गत्ते के बॉक्स बनाने के बिजनेस के बार में पुरी जानकारी देनें का कोशिश करेंगें।
गत्ते के बॉक्स का पैकेजिंग उद्योग में अहम योगदान है। किसी भी सामान के पैकेजिंग करनें में गत्ते से निर्मित बॉक्स की जरुरत होती है। जैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में, दवाइयां बनाने के व्यापार में इत्यादि में इनका प्रयोग किया जाता है। किसी भी सामान के एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित पहुचाँने के लिए एक अच्छी पैकेजिंग की जरुरत होती है। जिसमें कॉरगेटेड बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है।
गत्ते के बॉक्स बिजनेस क्या है (Corrugated Boxes Manufacturing Business Kya Hai:
जब आप कोई नया सामान खरीदते है तो कंम्पनी के द्वारा उसकी पैकिंग लगभग गत्ते के बॉक्स में ही करके देती है। गत्ते के बॉक्स का उपयोग किसी सामान को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए पैकिंग किया जाता है। कॉरगेटेड बॉक्स को गत्ते से निर्मित होने के कारण Card Board Boxes भी कहते है | उद्योगों के द्वारा अपने उत्पाद को पैकिंग करने के लिए गत्ते के बॉक्स का प्रयोग किया जाता है।
गत्ते बॉक्स की बाज़ार में बिक्री की क्षमता (Market Potential in Corrugated Boxes Manufacturing:
गत्ते के बॉक्स को क्राफ्ट पेपर से निर्मित किया जाता है। आज के समय में इस व्यापार का डिमांड बहुत अधिक है। लगभग सभी प्रकार के सामान को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए पैकेजिंग के रुप में गत्ते के बॉक्स का उपयोग किया जाता है। यह पर्यावरण के अनुकूल होते है। और इनका भविष्य में डिमांड पर कोई प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।
जैसे
- इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो,
- खाद्य या पेय आइटम हो,
- कागज के सामान में,
- ऑटोमोबाइल के सामाने में,
- जूते के पैकेजिंग में.
- घर के सामान में इत्यादि।
गत्ते के बोर्ड बनाने की बिधि (Making Process of Corrugated boxes):
गत्ते के बॉक्स को बनाने से पहले आपको यह निर्धारित करना होता है, कि कितनी मोटाई का बॉक्स चाहिए। क्योंकि मार्केट में अलग-अलग साइज , अलग -अलग मोटाई व आकार के आधार पर निर्माण का मांग होता है। बॉक्स की मोटाई 2- प्लाई से लेकर 9- प्लाई तक की निर्माण किया जाता है। गत्ते का बॉक्स बनाने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाई जाती है।
- सबसे पहले आपको अपने आवश्यक मोटाई के हिसाब से क्राफ्ट पेपर शीट को जितनी प्लाई की जरुरत होती है। प्लाई रखकर गोंद की सहायता से चिपका कर सुखा लिया जाता है। जिसे कॉरगेटेड पेपर (Corrugated paper) कहते है।
- उसके बाद आवश्यक साइज के आधार पर कॉरगेटेड पेपर को कटिंग मशीन के सहायता से काट लिया जाता है।
- उसके बाद क्रीसिंग मशीन, कार्नर कटिंग मशीन व मोड़ने की मशीन की सहायता से संरचना को तैयार कर लिया जाता है।
- उसके बाद सिलाई मशीन की सहायता से बॉक्स को तैयार कर दिया जाता है।
- अब तैयार बॉक्स को स्टेपलर मशीन की सहायता से स्टेपलर कर दिया जाता है।
- उसके बाद तैयार बॉक्स पर प्रिंटिग मशीन के सहायता से प्रिंट कर दिया जाता है।
- अब मार्केट में बेच कर मुनाफा कमाया जा सकता है।
गत्ते का बॉक्स का बिजनेस करने के लिए आवश्यक चीजें ( Requirement for Cardboard Box Making Business)
किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरु करने से पहले, उसके सभी पहलु के बारे में जानकारी कर लेना सफल होने के लिए जरुरुी होता है। जैसे इस बिजनेस की सभी टेक्निकल सभी पहलु, कितना इनवेस्ट लगेगा और कितना संम्भावित मुनाफा होगा। कुछ आवश्यक चीजें इस प्रकार है।
- जगह (Space)
- कच्चा माल (Raw Material)
- मशीन (Machines)
- GST Number
- मार्केटिंग (Marketing)
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- मुनाफा (Profit)
गत्ते का बॉक्स बनाने का बिजनेस के लिए जगह (Space for Bubble Sheet making Business )
किसी भी प्रकार का बिजनेस को शुरु करने के लिए उस बिजनेस का ऑफिस व स्टोर के लिए जगह सबसे महत्वपुर्ण होता है। जगह का चुनाव करते समय यह देखना चाहिए कि टांसपोर्ट के आने जाने के लिए रास्ता सुगम हो, और टांसपोर्ट के लिए पांर्किग भी उपलब्ध होनी चाहिए। प्रोडक्शन के लिए मशीनों व स्टॉक के लिए बिल्डिंग का निर्माण करना चाहिए। यदि आपके पास इस प्रकार का उत्तम जगह है तो ठीक है नहीं तो उसके लिए जो खर्च आएगा उसका भी अनुमान करना चाहिए।
गत्ते के बॉक्स बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Required Machinery and Raw Materials):
Corrugated boxes Manufacturing business
गत्ते के बॉक्स बनाने के बिजनेस के लिए मुख्य कच्चे माल के रुप में क्राफ्ट पेपर( Kraft Paper) प्रयोग किया जाता है। गत्ते के बॉक्स के अच्छी गुणवत्ता के लिए अच्छे गुणवत्ता का क्राफ्ट पेपर प्रयोग करना चाहिए। जितना अच्छा क्राफ्ट पेपर होगा उतना ही अच्छा गत्ते के बॉक्स बनकर तैयार होगा। और अच्छी गुणवत्ता का क्राफ्ट पेपर 40 से 45 रुपए किलो के रेट से मार्केट में मिल जाता है। कच्चे माल ( Raw Materials) की लिस्ट इस प्रकार से है |
- क्राफ्ट पेपर की शीट
- सिलने के लिए तार (Stitching wire)
- चिपकाने के लिए गोंद Manufacturing
- Staples
गत्ते के बॉक्स बनाने के लिए आवश्यक मशीन (Machine Required for Corrugated boxes Manufacturing business)
गत्ते के बॉक्स बनाने में निम्न प्रकार की मशीनें व उपकरण प्रयोग किया जाता है। इन मशीनों को आप ऑनलाइन इंडियामार्ट या ट्रेडइंडिया की वेवसाइट पर जाकर या ऑफलाइन स्थानीय मार्केट से खरीद सकते है।
- शीट काटने की मशीन (Sheet Cutting Machine)
- क्रीसिंग मशीन (Creasing Machine)
- कोने काटने की मशीन (Corner Cutting Machine)
- मोड़ने की मशीन (Bending Machine)
- सिलाई की मशीन (Stitching Machine)
- स्टेपलर सिलाई मशीन (Stapling Machine)
- प्रिंटिंग मशीन (Printing Machine)
गत्ते के बॉक्स बनाने के व्यापार के लिए GST Number
किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरु करने के लिए व्यक्तिगत डाकुमेंट तथा बिजनेस डाकुमेंट की आवश्यकता पड़ती है। जो इस प्रकार के है।
- आईडी प्रुफ (ID Proof) – पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस
- ऐ़ड्रेस प्रुफ (Address Proof) – राशन कार्ड, इलेक्ट्रीक बिल
- बैंक एकाउंट पासबुक
- ईमेल
- फोन नम्बर
- फोटोग्राफ
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन
- बिजनेस पैन कार्ड
- GST Number
गत्ते के बॉक्स बनाने के बिजनेस का मार्केटिंग (Marketing for Corrugated cardboard Making Business)
कोई बिजनेस बड़ा हो या छोटा उसका मार्केटिंग को महत्वपूर्ण माना जाता है। गत्ते के बॉक्स बनाने का मार्केट में बहुत अधिक डिमांड है। इसलिए इस बिजनेस का मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से मार्केटिंग करने का प्रयास करना चाहिए। जैसे-
- बेवसाइट बनाकर
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- कार्ड बनवा कर मार्केटिंग
गत्ते का बॉक्स बनाने का व्यापार करने के लिए लागत ( Investment for Cardboard Box making business)
गत्ते के बॉक्स बनाने के बिजनेस में सबसे बड़ा इनवेस्टमेंट जमीन व बिल्डिंग का होता है अगर आपके पास खुद का जमीन होगा तो आपका लागत कम होगा। अगर आप छोटे पैमाने पर शुरु करने के बारे में सोच रहें है तो, बिजनेस को शुरु करने के लिए मशीन की जरुरत होती है, और कच्चा माल , पानी, बिजली आदि की लागत लगानी पड़ती है। इस लिए इस व्यवसाय को शुरु करने के लिए लागत लगभग 3 लाख रुपए तक की जरुरत पड़ सकती है।
गत्ते के बॉक्स बनाने के बिजनेस में मुनाफा (Profit for Cardboard Box Making business)
गत्ते के बॉक्स बनाने का व्यापार एक ऐसा बिजनसे है जिसका मांग व डिमांड हमेशा रहता है। और इस बिजनेस में मुनाफा का मार्जिंग भी अधिक है। टुटने फुटने वाले नाजुक सामान में या इलेक्ट्रॉनिक आइटम की पैकेजिंग में गत्ते के बॉक्स का प्रयोग होता है। इस व्यापार में मुनाफा लगभग 10 लाख रुपए तक महीने तक कर सकते है।